नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मुरादाबाद शहर में कुछ सिरफिरे भड़काऊ पर्चों के जरिए महौल को बिगाडऩे की कोशिश कर रहे है। ये भड़काऊ पर्चे शहर में खुलेआमे बांटे जा रहे हैं। पर्चे में एक वर्ग की धार्मिक भावनाओं को भी आहत किया गया है।

महानगर में जो भड़काऊ पर्चे बांटे जा रहे हैं उन्हें प्रिंट कराने के बजाए पर्चे में हाथ से लिखा गया है। इसमें अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है। इसी पर्चे पर पूर्व में इसी तरह की धमकी के बारे में छपी कुछ खबरों की फोटो स्टेट है। पर्चे बांटने वाले ने खुद को मुगलपुरा का निवासी बताया है। धमकी दी है कि यदि मोदी और अमित शाह ने मुरादाबाद में घुसने की कोशिश की तो दोनों को बम से उड़ा दिया जाएगा। हैरानी की यह है कि इस हरकत से पुलिस और खुफिया तंत्र एकदम अंजान है।