शिवपुरी । सिरसौद थानांतर्गत कुंअरपुर रोड पर शुक्रवार की अल सुबह सब्जी से भरे लोडिंग आटो कोहरे के कारण आपस में टकरा गए। हादसे में आटो में सवार एक किसान की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
कोहरे की वजह से हादसा
शुक्रवार की सुबह खेरिया निवासी किसान कल्याण रावत, राजू कुशवाह, रामसेवक कुशवाह, वीरू कुशवाह दो लोडिंग आटो में खेतों में उगाई हुई सब्जी बेचने के लिए शिवपुरी मंडी में आ रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब पांच बजे घने कोहरे के कारण दोनों आटो चालकों को कुछ दिखाई नहीं दिया और सड़क पर आटो आपस में टकरा गए। हादसे में आटो में सवार चारों किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल में कल्याण रावत को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घायल तीनों किसानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।