भोपाल। पर्यावरण संस्कृति संरक्षण एवम मानव कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष एवम अधिवक्ता सुशील कुमार जैन, अशोकागार्डन भोपाल द्वारा आज कलेक्टर ऑफिस भोपाल पर अपर कलेक्टर अंकिता धाकरे से भेंट की एवं पर्यावरण को पॉलिथीन से होने वाले नुकसान व पर्यावरण को सुधारने के लिए वृक्षों के महत्व, क्लीन एयर कैटलिस्ट के साथ वायु गुणवत्ता में सुधार के संबंध में जानकारी प्रदान की!
आपने बताया कि हमारे ऐतिहासिक ग्रंथ एवं पुराणों में लिखा है कि 10 कुंओ के बराबर एक बावड़ी, 10 बावड़ियों के बराबर एक तालाब, 10 तालाब के बराबर 1 पुत्र एवं 10 पुत्रों के बराबर एक वृक्ष है।
अब समय आ गया है कि हमें प्रकृति का कर्ज उतारने के लिये 10 वृक्षों को जरूर लगाना ही चाहिये। जब मनुष्य वृक्षों को अपना उपकारी मानेगा तभी प्रकृति निर्वग रूप से संतुलित, सुरक्षित रहेगी और उससे ही हम भी सुरक्षित, स्वस्थ रहेगें।
अधिवक्ता सुशील कुमार जैन ने भोपाल अपर कलेक्टर से की भेंट
आपके विचार
पाठको की राय