भोपाल। राजधानी भोपाल के हनुमानगंज थाना इलाके में स्थित बंजारा होटल में ठहरे प्रैमी-युगल की लाशे मिलने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पुलिस की शुरुआती जॉच में हत्या और आत्महत्या की बात सामने आ रही है। आंशका है कि युगल के एक राय होने के बाद प्रैमिका ने पहले प्रैमी की गला घोंटकर उसे मौत की नीदं सुला दिया इसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना पुलिस के अनुसार बुधवार को हमीदिया रोड स्थित अल्पना टॉकीज के पास बंजारा होटल मैनेजर ने सूचना देते हुए बताया कि होटल के कमरे में ठहरे युवक-युवती कई घंटो तक कमरे से बाहर नहीं अये है, और काफी आवाजे देने पर भी भीतर से कोई जवाब नहीं मिल रहा। खबर मिलते ही पहुंची पुलिस टीम ने कमरे का दरवाजा तोडक़र देखा तो अंदर युवती का शव फंदे पर झूलता नजर आया वहीं युवक की लाश बिस्तर पर पड़ी थी। जॉच के दौरान कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, शुरुआती पड़ताल के बाद दोनो के शवो को पीएम के लिये मर्चुरी में रखवा दिया गया। अधिकारियो ने बताया कि मौके से पुलिस को युवक का मोबाइल फोन मिला। उसमें मिले नंबर के आधार पर युवक के मौसा से संपर्क हुआ। मौसा को हादसे की जानकारी दी गई वहीं उन्होनें पुलिस को बताया कि मृतक युवक का नाम मनीष चक्रवर्ती (23) निवासी ग्राम बिलहरी जिला कटनी और युवती का नाम किरण केवट (21) निवासी ग्राम खितौली जिला कटनी है। मनीष का अपने परिवार वालो से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, गुस्से में आकर तीन दिन पहले वह घर से बिना बताए चला गया था। हालांकि परिवार वालो को युवती को साथ लेकर भोपाल जाने की जानकारी नहीं थी। मनीष के अचानक गायब हो जाने पर वह बराबर उसे फोन कर संपर्क करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा था। आगे की जॉच में सामने आया कि युवक-युवती तीन दिन से घर से लापता थे, दोनों कटनी से भोपाल आ गये थे। मंगलवार को दोनो होटल आये ओर रात के समय दोनों ने खाना मंगाकर खाया था। इसके बाद अगले दिन बुधवार को दोनो सुबह से शाम तक न तो बाहर आये और न ही नाश्ता या खाना ऑर्डर किया। अनहोनी की आशंका होने पर प्रंबधन ने कई बार आवाज देने और बेल बजाई लेकिन कोई जवाब न मिलने पर पुलिस को सूचित किया। जॉच के बाद अफसरो ने अनुमान का अनुमान के आधार पर कहना है कि किसी कारण उनकी शादी में परेशानी आ रही होगी, जिसके कारण वह शादी करने के लिये भोपाल आये होंगे। होटल में उनके बीच हुई बातचीत के बाद उन्होनें जज्बात और आवेश में एक राय होकर साथ जान देने का फैसला ले लिया होगा। अधिकारियो ने बातया कि किरण शारीरिक रुप से काफी तंदरुस्त थी, जबकि मनीष थोड़ा कमजोर लग रहा है। उनकी लाशो को देखकर अनुमान लगाया गया है कि पहले किरण ने मफलर से मनीश का गला घोंटकर उसे मौत की नींद सुला दिया। और फिर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस जब पहुंची तो युवक का शव होटल के रूम में बिस्तर पर पड़ा था, उसके मुह पर तकिया रखा था, और गले में मफलर कसा हुआ था। बुधवार को दोनों शवों का पीएम कराया गया है, फिलहल पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जॉच टीम मृतक युवक-युवती के परिजनो के बयान दर्ज करेंगी जिसके बाद ही सही कारणो का खुलासा हो सकेगा।
भोपाल की होटल में मिले कटनी से तीन दिन से लापता प्रैमी-युगल की लाशे
आपके विचार
पाठको की राय