भोपाल। राजधाली के तलैया थाना इलाके में एक युवक द्वारा बडे तालाब मे छंलाग लगाकर खूदकूशी किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर ली है, यूवक ने खुदकूशी क्योकी फिलहाल इसके कारणो का खूलासा नही हो सका है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सूचना मिली थी कि एक युवक ने वीआईपी रोड से बड़े तालाब में छलांग लगा दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने निगम के गोताखोरो की मदद से सर्चिंग करते हुए यूवक के शव को पानी से बाहन निकाला। जॉच के दौरान मृतक की पहचान 30 वर्षीय मिलन सलूजा पिता गुरमुख सलूजा निवासी अरेरा कॉलोनी के रुप में हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपं दिया है। जॉच टीम का कहना है कि शुरुआती जॉच में फिलहाल खुदकुशी के कारणो का खुलासा नहीं हो सका है। आगे की जांच में पुलिस मृतक के परिवार वालो सहित उसके करीबी दोस्तो से भी पूछताछ करेगी साथ ही उसके मोबाईल की कॉल डिटेल भी खंगाली जायेगी। अधिकारियो का कहना है, की जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणो का खूलासा हो सकेगा जिसके आधार पर आगे की कार्यवही तय की जायेगी।
युवक ने बड़ी झील में छलांग लगाकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात
आपके विचार
पाठको की राय