कराची । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि सलामी बल्लेबाज शार्जील खान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली टी-20 श्रृंखला से एक दिन पहले नौ अप्रैल तक अपनी फिटनेस साबित करने पर ही टीम में अंतिम एकादश में शामिल किया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे दौरे के लिये पाकिस्तानी टी-20 टीम में चुने गए शार्जील को टीम के 28 मार्च को जोहानिसबर्ग रवाना होने से पहले लाहौर में टीम के बीच आपस में होने वाले मैचों में भाग नहीं लेने को भी कहा गया है। पीसीबी ने कहा, शार्जील को निजी ट्रेनर दिया गया है और बल्लेबाजी कोच यूनिस खान स्वयं उन पर नजर रखे हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला से पहले इस सलामी बल्लेबाज की फिटनेस सुधारने के लिए सभी तरह के प्रयास किये जा रहे हैं। शार्जील को पाकिस्तान सुपर लीग में अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम में शामिल किया गया हालांकि कुछ पूर्व खिलाडिय़ों ने उनकी फिटनेस पर सवाल उठाये हैं।