नई दिल्ली : कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर चीनी घुसपैठ को लेकर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि प्रधानमंत्री को सीमा मुद्दों पर बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए विशेष प्रतिनिधि नियुक्त करना चाहिए क्योंकि ‘कूटनीति इवेंट मैनेजमेंट नहीं है।’
कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री को सलाह देना चाहता हूं कि कूटनीति इवेंट मैनेजमेंट नहीं है, शासन कला बहुत जटिल है। उन्हें विशेष प्रतिनिधि नियुक्त करके गंभीरता दिखानी चाहिए ताकि वह (प्रतिनिधि) सीमा विवाद पर चर्चा के लिए चीनी सरकार और चीनी राष्ट्रपति के प्रतिनिधि से संपर्क कर सकें।’
उन्होंने कहा कि बार-बार घुसपैठ घोर राष्ट्रीय चिंता का विषय है और पार्टी को उम्मीद है कि सरकार अपनी कूटनीति और शासन कला के जरिए साल 2005 में हस्ताक्षरित मार्गदर्शक सिद्धांतों संबंधी समझौते की भावना के साथ सीमा पर तनाव कम करने में सफल होगी।
शर्मा ने कहा, ‘उस समझौते में चीन और भारत के बीच सीमा मुद्दे के समाधान के लिए बातचीत को आगे बढ़ाने के मकसद से विशेष प्रतिनिधि व्यवस्था का विचार दिया गया था।’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री और उनकी सरकार को पहले से पता था कि चीनी राष्ट्रपति राष्ट्रपति शी चिनिफंग सितंबर महीने में भारत का दौरा करने वाले हैं।
चीनी घुसपैठ पर कांग्रेस ने मोदी से कहा, कूटनीति इवेंट मैनेजमेंट नहीं
आपके विचार
पाठको की राय