ग्वालियर।कैलारस (मुरैना) के पास नैपरी पुल पर रक्षाबंधन के दिन वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। वाहनों के पुल से निकलने के कारण सबलगढ़ से आने वाली डीआरसी को पुल के पीछे ही रोकना पड़ा। गेटमैन ने मुश्किल से वाहनों को रोका, तब कहीं डीआरसी एक्सप्रेस ग्वालियर रात्रि 9.30 बजे आ सकी।

फंसी रही एंबुलेंस: नेपरी पुल पर जाम में दो एंबुलेंस भी फंस गई। एक एंबुलेंस में वंदना नामक महिला मरीज थी। वंदना को पहले सबलगढ़ से मुरैना रैफर किया गया था। रविवार को वंदना के परिजन उसे जिला चिकित्सालय से वापस सबलगढ़ ले जा रहे थे। जिस एंबुलेंस में वंदना लेटी थी, वह नेपरी पुल पर चार घंटे तक जाम में फंसी रही।