जबलपुर। देशभर में ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह को पुलिस ने लंबी सर्चिग के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बेंगलुरू में बैठकर पूरे देश में ठगी करने वाले दो ठग श्ौफुद्दीन और शंकर ने पुलिस को गिरोह के मास्टरमाइंड का नाम व पता भी बता दिया है।
मास्टरमाइंड बिहार का बताया जा रहा है। पुलिस ने मास्टरमाइंड के घर और अन्य ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। नया गांव निवासी सोमनाथ भाटिया (79) ट्रेनों के ऑनलाइन टिकट बुक करता है। 22 जुलाई को उसका एकाउंट ब्लॉक हो गया। उसने सूचना रेलवे को दी।
अधिकारियों ने उसे कुछ देर में एकाउंट चालू करने का आश्वासन दिया। इस बीच खुद को आईआरसीटीसी का अधिकारी बताने वाले एक व्यक्ति ने उसे फोन किया और बातों में लगाकर उसके एकाउंट से एक लाख 75 हजार रूपए निकाल लिए।
एसपी ने दोनों ठगों से एक-एक कर लगभग डेढ़ घंटे तक पूछताछ की। उनसे पहले यह पूछा कि उन्हें ठगी का यह आइडिया कहां से आया। सोमवार को पुलिस उनसे अन्य जानकारियां भी निकालने का प्रयास कर रही है।
बेंगलुुरू में बैठकर करते थे पूरे देश में ठगी, गिरोह गिरफ्तार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय