भोपाल : आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन के लिये ई.व्ही.एम. का दो स्तर पर रेण्डमाइजेशन किया जायेगा। रेण्डमाइजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर के स्तर पर होगा। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री जी.पी. श्रीवास्तव ने आज आयोग के अधिकारियों के साथ रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया पर चर्चा की।
नगरीय निकाय निर्वाचन में 2 और पंचायत निर्वाचन में 3 बैलेट यूनिट का उपयोग किया जायेगा। नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिये किये जाने वाले रेण्डमाइजेशन के दौरान निर्वाचन प्रेक्षक और राजनैतिक दल के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। पंचायत चुनाव के लिये रेण्डमाइजेशन निर्वाचक प्रेक्षक की उपस्थिति में होंगे। निर्वाचन के सभी चरण के लिये रेण्डमाइजेशन एक साथ होगा। उप सचिव श्री दीपक सक्सेना ने प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
दो स्तर पर होगा ई.व्ही.एम. रेण्डमाइजेशन
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय