भोपाल। थाना पिपलानी भोपाल में दिनांक 20/11/2023 को फरियादी अंकुर कुमार ओझा पिता अनुज कुमार ओझा उम्र 21 साल निवासी टी 7 सी सेक्टर इन्द्रपुरी पिपलानी भोपाल ने रिपोर्ट किया कि मै अपने रूम पर सो रहा था, कि सुबह 4.30 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे कमरे के अन्दर घुसकर रूम मे रखा आसुस कंपनी का लैपटाप व मेरा आई फोन किमती 140000/- रुपये का चोरी करके ले गया । व दिनांक 21.11.2023 को फरियादी अंकित सिंह राजपूत पिता प्रेम सिंह राजपूत उम्र 34 साल निवासी 234 सी सेक्टर मोहनी विहार इन्द्रपुरी पिपलानी भोपाल ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 19.11.2023 को करीबन दोपहर 12.00 बजे मैं अपने कमरे के बाहर दुकान पर नास्ता करने गया था, तभी कोई अज्ञात व्यक्ति रुम मे रखा मेरा एप्पल कंपनी का लैपटाप किमती 92900/ रुपये का चोरी करके ले गया। कि रिपोर्ट पर थाना हाजा मे अपराध क्रमांक 847/2023 धारा 454,380 भादवि व अपराध क्रमांक 850/ 2023 धारा 380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त श्रीमति श्रद्धा तिवारी जोन-02, अति. पुलिस उपायुक्त महावीर मुजालदे जोन-102, सहायक पुलिस आयुक्त गोविन्दपुरा दीपक नायक के निर्देशन मे तथा थाना प्रभारी अनुराग लाल के नेतृत्व मे थाना क्षेत्र अपराधो की रोकथाम एवं नकब्जनो की धरपकड़ की कड़ी मे निम्नानुसार कार्यवाही की गई है:-
विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपलानी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। उक्त टीम के सतत प्रयासों के चलते घटना के 24 घण्टे के अंदर सीसीटीव्ही फुटेज व उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर कम्यूनिटी हॉल लेवर कॉलोनी पिपलानी के सामने से संदेही गौरव मालवीय एंव एक उसके साथी बाल अपचारी को पकड़ा गया, जिनसे प्रकरणो मे चोरी गये लैपटॉप एवं मोबाईल के सबंध में पूछताछ करने पर उक्त द्वारा घटना करना स्वीकार किया एवं चोरी के दो लैपटॉप एवं एक आईफोन मोबाईल पेश करने पर बरामद किया गया जिनके विरुध्द विधी सम्मत कार्यवाही की गई।
जप्त संपत्ति-
1. आसुस कंपनी का लैपटाप व आई फोन किमती 140000/- रुपये
2. एप्पल कंपनी का लैपटाप किमती 92900/ रुपये कुल मशरुका 232900 रुपये
नाम आरोपी:-
1. गौरव मालवीय पिता पतीराम मालवीय उम्र 19 वर्ष नि. झुग्गी क्रमांक. 1511 लेबर कालोनी 2. एक अन्य अपचारी बालक निवासी लेवर कालोनी थाना पिपलानी भोपाल
पिपलानी पुलिस ने लैपटाप, मोबाईल चोरी करने वाले शातिर चोरों को किया 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय