भोपाल(। दिनाँक 13/11/23 को फरियादिया श्रीमती दीपू कुशवाह पति छोटू कुशवाह निवासी पंचवटी कालोनी कोहेफिजा भोपाल ने थाना आकर बताया कि अज्ञात आरोपी द्वारा पंचवटी कालोनी मे सुबह करीब 07.00 बजे गले से सोने का मंगलसूत्र तथा कान के टाप्स छीनकर भाग जाने की रिपोर्ट की जिस पर से थाना कोहेफिजा मे अपराध क्रमाक 808/23 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गयाl
घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा लुटेरों को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु दिए गए दिशा निर्देश के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन-3 रियाज इकबाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03 श्रीमती शालिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में एवं ACP शाहँजानाबाद निहित उपाध्याय के नेतृत्व मे अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई जिसके द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यो तथा मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी नितिन गिरी पिता कैलाश गिरी निवासी सूरज नगर कोहेफिजा को गिरफतार किया गया तथा लूट मे प्रयुक्त वाहन एवं लूटा गया सोने का मंगलसूत्र आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया। आरोपी को जेआर पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
आरोपी के विरूद्ध पूर्व मे भी चोरी , व मारपीट के अपराध थाना व दीगर थाना मे पंजीबद्ध है।
गिरफ्तार आरोपी-आरोपी नितिन गिरी पिता कैलाश गिरी निवासी सूरज नगर कोहेफिजा
उक्त आरोपी से कुल एक लाख चालीस हजार का मसरूका जप्त किया गया है।
सराहनीय भूमिका –
थाना प्रभारी –निरीक्षक बृजेन्द्र मस्कोले, निरीक्षक संजीव धाकड, प्रआर 997 विनोद,प्रआऱ 258 लालचंद, आर 3255 संतोष कु मार,आर 3839 विजय बहादुर, आर.3540 प्रवीणl
थाना कोहेफिजा पुलिस ने लूट के आरोपी को मय मशरूका एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन के किया गिरफ्तार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय