भोपाल । एमपी नगर प्रेस कॉम्प्लेक्स स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में 20 नवंबर से माता जगतदात्री का पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जो तीन दिन चलेगा। आश्रम के संत स्वामी नित्य ज्ञानानंद ने बताया कि पहले दिन संख्या आरती के बाद नामांकन और देवी का अधिवास किया जाएगा।
21 नवंबर को सुबह साढ़े छह बजे से सप्तमी पूजा, चंडी पाठ, देवी भोग और आरती की जाएगी। यह आयोजन दिनभर चलेगा। 22 नवंबर की सुबह साढ़े पांच बजे मंगला आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। बंगाल में मां जगतदात्री की पूजा का विशेष महत्व है। माना जाता है कि माता बुराई को नष्ट कर भक्तों को सुख-शांति देती हैं। यह त्योहार कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को दुर्गा पूजा की तरह ही मनाया जाता है।
रामकृष्ण मिशन आश्रम करेगा जगतदात्री की पूजा 21 को
आपके विचार
पाठको की राय