शिकागो । शिकागो में एक यात्री ट्रेन के एक रेल उपकरण से टकरा जाने के कारण कम से कम 19 यात्री घायल हुए, जिनमें से तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है। एक दमकल अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। शिकागो दमकल विभाग ने कहा कि शिकागो ट्रांजिट अथॉरिटी (सीटीए) की एक ट्रेन शहर के उत्तरी हिस्से में पूर्वाह्न करीब 11 बजे पटरी पर गिरे उपकरण के एक टुकड़े से टकरा गई। दमकल विभाग के प्रवक्ता लैरी लैंगफोर्ड ने बताया कि तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं, जबकि 16 अन्य को मामूली चोटें आईं। लैंगफोर्ड ने घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई। स्टेशन के पास हादसे वाले स्थान पर कम से कम 15 एम्बुलेंस भेजी गईं। सीटीए ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि दुर्घटना के कारण उसकी विभिन्न ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।
शिकागो में यात्री ट्रेन के एक रेल उपकरण से टकराने से 19 यात्री घायल
आपके विचार
पाठको की राय