नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का फाइनल और आखिरी मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है जबकि भारतीय टीम में केएल राहुल की जगह टी नटराजन को शामिल किया गया है. दबाव की परिस्थितियों में इंग्लैंड पर पार पाकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारत आखिरी टी20 मैच में जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम करना चाहेगा. वहीं वर्ल्ड कप से पहले अहम मुकाबले में ऑयन मॉर्गन की टीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल और आखिरी टी20 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 225 रनों का लक्ष्य रखा है.

राहुल की जगह किशन को मिल सकता है मौका
शीर्ष क्रम में केएल राहुल की फार्म भारत के लिये चिंता का विषय है. उन्होंने पहले तीन मैचों में एक, शून्य और शून्य का स्कोर बनाया और चौथे मैच में भी 14 रन से आगे नहीं बढ़ पाये थे. भारतीय कप्तान विराट कोहली को  ईशान किशान और सूर्यकुमार यादव के रूप में तुरुप के इक्के मिले हैं. इन दोनों ने अच्छी पारियां खेलकर टीम को नये विकल्प उपलब्ध कराये हैं. राहुल की जगह फाइनल मुकाबले में ईशान किशन को जगह दी जा सकती है.

इंग्लैंड को आर्चर-वुड से उम्मीदें
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने प्रभाव छोड़ा लेकिन उन्हें क्रिस जोर्डन से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला जिन्होंने चौथे टी20 में सर्वाधिक रन लुटाये. लेकिन क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में बादशाहत की जंग में इंग्लैंड की निगाहें सीरीज जीतकर विश्व कप के लिये अपनी तैयारियों को मूर्तरूप देना है.

 

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत की प्लेइंग 11: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, शार्दुल ठाकुर और राहुल चहर.

इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जोस बटलर (विकेटकीपर), जेसन रॉय, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, ऑयन मॉर्गन (कप्तान) बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, सैम कुरेन और जोफ्रा आर्चर.