एटा । जिले में मंगलवार की रात करीब नौ बजे बदमाशों ने बाइक सवार दंपती और युवक को रोक लिया। इसके बाद महिला के जेवरात लूट लिए। इसका विरोध करने पर तीनों को जमकर पीटा गया। इससे चोटें आई हैं। वारदात के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बागवाल-गंजडुंडवारा रोड पर जाम लगा दिया। करीब एक घंटा बाद पुलिस ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया तब यातायात सुचारू हो सका।
मिली जानकारी के अनुसार घटना बागवाला थाना क्षेत्र बढ़नपुर गांव के पास की है। यहां नगला धीमर गांव निवासी अमन तोमर पत्नी लक्ष्मी और दो बच्चों के साथ दिवाली का त्योहार मनाने के बाद गुरुग्राम लौट रहा था। भाई अमित तोमर दंपती को छोड़ने के लिए बागवाला तक आ रहा था। तभी गांव बढ़नपुर के पास बदमाशों ने हथियारों के बल पर रोक लिया। इसके बाद महिला के जेवरात लूटने लगे। इसका विरोध किया गया तो बदमाशों ने लाठी डंडा और तमंचा के बटों से हमलाकर पिटाई की गई। इसके चलते तीनों के चोटें आई। एक बदमाश को पीड़ितों ने पहचान लिया। पुलिस को वारदात की सूचना दी गयी। एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा और सीओ सिटी विक्रांत द्विवेदी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने रास्ता जामकर रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया और अपराधियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। तब ग्रामीणों ने करीब एक घंटा बाद रात 10.30 बजे जाम खोला। एएसपी धनंजय सिंह का कहना है कि दंपती के साथ मारपीट की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है अन्य की तलाश जारी है।
दंपती को हथियार के बल पर रोका, मारपीट कर जेवरात-नकदी लूटी
आपके विचार
पाठको की राय