जयपुर । नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित आईआईटीएफ मेले में आज अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती वीनू गुप्ता ने राजस्थान पेवेलियन का लोकार्पण किया। इस वर्ष राजस्थान सरकार के उद्योग एवम् वाणिज्य विभाग एवं राजसिको द्वारा राजस्थान पेवेलियन को एक नया लुक दिया गया है। राजस्थान पेवेलियन में राज्य की कला, संस्कृति, हस्तशिल्प, पर्यटन एवं नवीन उद्योगीकरण का अनूठा प्रदर्शन किया गया है। इस अवसर पर नार्थ मेसेडोनिया के राजदूत स्लोबोदान उजुनोव, लेसोथो के कार्यवाहक राजदूत थबांग लिनुस खोलुमो और सर्बिया के उप राजदूत लजार वाई वुकाडिनोविक आदि भी उपस्थित थे। एसीएस श्रीमती वीनू गुप्ता ने कहा कि राजस्थान आज देशी विदेशी निवेश का प्रमुख केन्द्र बन गया है।
उन्होंने बताया कि देशी विदेशी निवेषकों को आकर्षित करने के लिए पेवेलियम में प्रदेश से संबंधित सभी जानकारियों का समावेश किया गया है। इसके साथ ही राजस्थानी हस्तशिल्प और दस्तकारी से देश दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित कर विदेशों में निर्यात के अवसरों को और अधिक प्रोत्साहित किया जाएगा। इस प्रकार के प्रदर्शन से नए निवेशक आकर्षित होंगे।राजसिको की प्रबंध निदेशक डॉ. मनीषा अरोड़ा ने बताया कि इस बार राजस्थान राज्य द्वारा उद्योगीकरण, निर्यात, सोलर एनर्जी, विंड मील इत्यादि को मेले में प्रदर्शित कर देश विदेश से आने वाले दर्शकों के सामने लाया गया है। राजसिको द्वारा पविलियन का आयोजन रीको, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, बीआईपी, राजस्थान वित्त निगम, पर्यटन विभाग, महिला एवं विकास विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, हैंडलूम निगम इत्यादि के सहयोग से किया गया है। राज्य के हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए हस्तशिल्पियों को रियायती दरों पर स्थान दिया गया है।
वीनू गुप्ता ने राजस्थान पेवेलियन का किया लोकार्पण
आपके विचार
पाठको की राय