मैहर । माई शारदा के अनन्य भक्त एवं पूर्व मुख्य पुजारी देवी प्रसाद पांडेय का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया था। देवी प्रसाद पांडेय पंच तत्व में विलीन हो गए। मां शारदा शक्ति पीठ के पूर्व प्रधान पुजारी देवी प्रसाद जी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए हुजूम उमड़ पड़ा । बताया गया कि शारदा मंदिर के प्रधान पुजारी श्री 1008 श्री देवी प्रसाद जी का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन मंगलवार की दोपहर 3:30 हुआ था।
बुधवार को मैहर में ही किया जाएगा अंतिम संस्कार
75 वर्षीय पुजारी जी लंबे समय से बीमार चल रहे थे कुछ दिन पहले ही इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था। जिस समय उनने अंतिम सांस ली उस समय मौके पर बड़े पुत्र पवन पांडेय और छोटे पुत्र दीपक पांडे वही अस्पताल में ही रहे। पार्थिक शरीर का अंतिम संस्कार मैहर में किया गया।