कौशांबी । उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में कथित रुप से दुष्कर्म का प्रयास कर रहे युवक का गुप्तांग महिला ने चाकू से काट दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के पिता की तहरीर पर महिला के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में मंझनपुर पुलिस का कहना है कि शरीफपुर गांव निवासी सीमा (32) का पड़ोस के निजामुद्दीन (26) से किसी बात को लेकर 14 नवंबर की शाम को विवाद हो गया था। विवाद के दौरान सीमा ने युवक के गुप्तांग पर चाकू से वार कर दिया, चाकू लगने से निजामुद्दीन के गुप्तांग पर गंभीर चोट आ गई और रक्तस्राव होता देखकर निजामुद्दीन के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल निजामुद्दीन को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं इस मामले में आरोपी महिला सीमा ने बताया कि निजामुद्दीन उसके साथ गलत काम करना चाहता था और उसके घर में घुसकर जबरन उसे बिस्तर पर लिटा दिया था। महिला ने बताया कि इस दौरान उसने मौका पाकर उसका गुप्तांग काट दिया और अपने पति को इसकी सूचना दी। पुलिस ने उसके घर से चाकू और चादर जब्त कर लिया है। उधर, घायल युवक के परिजनों की तहरीर पर आरोपी महिला सीमा के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। पुलिस ने कहा कि महिला से पूछताछ की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यूपी में महिला ने चाकू से काटा युवक का गुप्तांग, रेप की कोशिश का लगाया आरोप
आपके विचार
पाठको की राय