जयपुर । झोटवाड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन ने आईदान का बास, खेड़ी, गढवालों की ढ़ाणी, बस्सी झाझड़ा, ढाकावाला रामपुरा, चन्द्रपुरा, बोबास, आसलपुर, ढाणी बोराज, ढीण्ढा, भगतपुरा, भासिंहपुरा, माछरखानी, ढेहरा, अगरपुरा, इंद्रगढ़, हरिपुरा, कालख, गोकुलपुरा, पुरानी चुंगी में जनसंपर्क कर क्षेत्रीय जनता से मतदान और भाजपा का समर्थन करने की अपील की।
जनसंपर्क के दौरान कर्नल राज्यवर्धन ने कहा मजबूत और ईमानदार सरकार ही शानदार काम कर सकती है। देश की जनता ने 35 सालों तक मिली जुली और कमजोर सरकारों का मिला जुला काम देखने के बाद 2014 में जाति, धर्म और सम्प्रदाय से उपर उठकर देश के नाम पर भाजपा की सरकार को चुना और प्रदेश की जनता ने भी 25 के 25 सांसद चुनकर लोकसभा में भेजे। जनता के भरोसे पर खरा उतरते हुए मोदी सरकार ने पिछले नो सालों में पारदर्शिता रखते हुए साफ नीयत और सही विकास से काम किया और गांव गावं साधन और सुविधाएं पहुंचाई जिससे गांव और देश मजबूत हुआ साथ ही दुनिया में भी भारत का मान सम्मान बढ़ा। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि एक मजबूत और ईमानदार सरकार ही शानदार काम कर सकती है, मोदी सरकार ने देश को मजबूती देने और आगे बढ़ाने का जो संकल्प लिया है उसमे राज्य सरकारों की भी कंधे से कंधा मिलाकर चलने की जिम्मेदारी है।
साफ नीयत सही विकास से देश को मिली मजबूती-राज्यवर्धन
आपके विचार
पाठको की राय