बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन की आगामी मनोवैज्ञानिक फिल्म "चेहरे" का ऑफिशियल पोस्टर सामने आ गया है। आधिकारिक पोस्टर में बिग बी का लुक जबरदस्त है। काली कैप, चश्मे और सॉलिड ब्लैक फ्रेम में उनका क्लोज-अप फोटो काफी इंटेंस लुक लिए हुए है। फिल्म का ट्रेलर 18 मार्च को रिलीज होगा और फिल्म के 9 अप्रैल को रिलीज होने की उम्मीद है। इस फिल्म में इमरान हाशमी भी हैं। दोनों अभिनेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए ट्रेलर रिलीज की तारीख का ऐलान ‎किया है। साथ ही उन्होंने फिल्म का पोस्टर साझा किया है, जिसमें ‎सिर्फ अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा ‎कि "अदालतों में जस्टिस नहीं जजमेंट होता है, इंसाफ नहीं फैसला होता है। चेहरे का ट्रेलर 18 मार्च को रिलीज होगा। सिनेमाघरों में 9 अप्रैल को फिल्म चेहरे देखें।" इस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म को रूमी जाफरी ने निर्देशित किया है। फिल्म में अमिताभ और इमरान के अलावा क्रिस्टल डिसूजा, अन्नू कपूर, धृतिमान चटर्जी, रघुबीर यादव और सिद्धार्थ कपूर भी हैं।