अहमदाबाद ।  बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ अब तक खेलने का अवसर नहीं मिला है। घरेलू क्रिकेट के अलावा पिछली साल हुए आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम में तो शामिल कर लिया गया पर अभी तक  बल्लेबाजी का अवसर नहीं मिला है। सूर्यकुमार ने चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट डाली, जो वायरल हो गई है। सूर्यकुमार ने अपनी फोटो के साथ लिखा, 'ग्रैविटी के अलावा कोई चीज मुझे नीचे नहीं खींचती है।' सूर्यकुमार की जगह तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया गया। अब देखना यह है कि उन्हें कब खेलने को मिलता है। 
सूर्यकुमार को दूसरे टी20 मैच में डेब्यू करने का मौका भी मिला पर उनको बल्लेबाजी का अवसर नहीं मिला। इसके बाद तीसरे टी20 मैच में भी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की वापसी के कारण उन्हें अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया था।