नई दिल्ली । इंग्लैंड के विरुद्ध टी20 श्रंखला में भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी। पांच मैचों की श्रंखला में टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है। चौथा मैच गुरुवार को खेला जाएगा। कप्तान विराट कोहली ने दो मैच में बल्ले से भले ही अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन फिल्डिंग में एक अनचाहा रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया है। हालांकि आईसीसी या दुनिया का कोई भी क्रिकेट बोर्ड रन और विकेट की तरह कैच छोड़ने का आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं रखते हैं। ऐसे में कैच छोड़ने के रिकॉर्ड में कई बार उन कैच को भी शामिल कर लिया जाता है, जो काफी मुश्किल होते हैं या उन्हें पकड़ना नामुमकिन होता है।
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में विराट कोहली ने इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर का 76 रन पर कैच छोड़ा था। बटलर ने मैच में नाबाद 83 रन बनाए थे और टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई थी। इसके अलावा युजवेंद्र चहल भी एक कैच नहीं पकड़ सके थे। टी20 में 2019 से अब तक के रिकॉर्ड को देखें तो विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 6 कैच छोड़े हैं। हालांकि उन्होंने इस दौरान उन्होंने 9 कैच पकड़े हैं। इस सीरीज के पहले ऑस्ट्रेलिया में भी टीम इंडिया की फिल्डिंग काफी खराब रही थी। इतना ही नहीं पिछले साल यूएई में हुए आईपीएल के दौरान भी कोहली सहित कई भारतीय खिलाड़ियों ने कैच टपकाए थे।
2019 से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाले टॉप-4 खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। विराट कोहली के बाद इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन ने 5 कैच छोड़े हैं। जॉर्डन भी मौजूदा सीरीज में खेल रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल दोनों ने 4-4 कैच छोड़े हैं। हालांकि इस दौरान क्रिस जॉर्डन ने 15 जबकि स्मिथ ने 11 कैच पकड़े हैं। चहल सिर्फ 2 कैच पकड़ सके हैं। तीसरे टी20 के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि हमने मैदान पर जैसी फिल्डिंग की है, वह स्वीकार नहीं की जा सकती। कोहली टीम की फिटनेस को लेकर काफी गंभीर रहते हैं। फिटनेस टेस्ट में फेल होने के ही कारण लेग वरुण चक्रवर्ती टीम से बाहर किए गए हैं। इसके पहले टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज पर 3-1 से कब्जा किया था।
टी20 में विराट का बल्ला जरूर बोला पर कैच छोड़ने का अनचाहा रिकॉर्ड भी बनाया
आपके विचार
पाठको की राय