
मंडला: MP के मंडला जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई वही पर 30 से अधिक घायल हो गए. घायल लोग काफी देर तक इलाज नही मिलने के कारण तड़पते रहे बाद में उन्हे किसी तरह जबलपुर अस्पताल में भेजा गया.
मिनी ट्रक में सवार थे सैकड़ों बाराती:
जानकारी के अनुसार बारात मंडला के देवडोंगरी गांव से शंकरगंज के चन्देहरा गांव गई थी. बारात के लौटते समय अचानक हादसा हो गया. जिस से बारातियों से भरी मिनी ट्रक पलट गया. इसमें 5 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई. वही 30 लोग घायल हो गए. काफी देर तक घायल तड़पते रहे. पहले तो मौके पर अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं पहुंची. इसके बाद आसपास के लोगों ने घायलों को किसी तरह से स्वास्थ्य केंद्र भेजा. किंतु यहां पर घायलों को समुचित इलाज नहीं मिला. घायलों को पिकअप वाहन से जबलपुर मेडिकल अस्पताल भेजा गया.
इलाज की समुचित व्यवस्था नही होने से मची अफरा-तफरी:
जानकारी के अनुसार बारात बुधवार को झारी ग्राम पंचायत के देवडोंगरी गांव से शंकरगंज के चन्देहरा गांव गई थी. यहां से सुबह मिनी ट्रक से बाराती गांव लौट रहे थे. जंगल के रास्ते में मिनी ट्रक बबलिया के पास अनियंत्रित होकर सुबह 9 बजे पलट गया. घटना में 1 महिला समेत 5 ने दम तोड़ दिया.
समय पर ना तो एंबुलेंस मिली और ना ही इलाज:
वाहन में सवार 30 बाराती भी घायल हो गए. घायलों को नजदीकी नारायणगंज स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, लेकिन वहां व्यवस्था न होने से अफरा-तफरी मच गई. घायलों को जमीन पर लेटाना पड़ा. उन्हें न तो इलाज मिल पाया और न ही रैफर करने के लिए एंबुलेंस. इसके बाद गंभीर घायलों को पिकअप वाहन से जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया.