मुंबई । देश की चौथी सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी आदित्य बिरला सन लाइफ असेट मैनेजमेंट कंपनी आईपीओ लाने की योजना बना रही है। इसके लिए इसके बोर्ड ने बुधवार को मंजूरी दे दी। फिलहाल म्यूचुअल फंड की 3 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हैं। इसमें एचडीएफसी, निप्पोन और यूटीआई म्यूचुअल फंड हैं। आदित्य बिरला कैपिटल ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में यह जानकारी दी है। उसने कहा है कि उसके बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है। कंपनी में आदित्य बिरला की 51 पर्सेंट की होल्डिंग है जबकि कनाडा की फाइनेंशियल सर्विसेस सन लाइफ की 49 पर्सेंट होल्डिंग है। इससे पहले देश की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी एसबीआई म्यूचुअल फंड भी आईपीओ की तैयारी कर रही है। यह बाजार से 7,500 करोड़ रुपए जुटा सकती है।