
नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों को फिर से श्रद्धांजलि देने का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को अन्नदाताओं के लिए मेरा 2 मिनट का मौन स्वीकार नहीं है। बता दें कि लोकसभा के बजट सत्र के पहले चरण में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए अचानक से श्रद्धांजलि देने लगे थे। इस पर भाजपा ने आपत्ति दर्ज कराई थी। इसके बाद कांग्रेस ने इस बड़ा मुद्दा बनाया था।
केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों का आंदोलन 112 दिनों से जारी है। अब तक 300 से अधिक किसान अपनी जान गंवा चुके है।इस लेकर राहुल गांधी ने एक फिर से ट्वीट कर कहा कि शहीद हुए अन्नदाताओं के लिए मेरा 2 मिनट का मौन भाजपा को स्वीकार नहीं। अपने किसान-मजदूर भाइयों के बलिदान को मैं बार-बार श्रद्धांजलि दूंगा। जो मेरे मौन से डरते हैं, मैं उनसे नहीं डरता!
उल्लेखनीय है कि किसान लगातार केंद्र की मोदी सरकार से तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) कानून बनाने की मांग कर रहे हैं। किसानों ने यहां तक कहा है कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं हो जाते हैं तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। हालांकि सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह कानूनों में जरूरी संशोधन करने को तैयार है लेकिन वह इस वापस नहीं लेने वाली है। विपक्ष भी लगातार किसानों के समर्थन में मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है।