देवास । जिले के सोनकच्छ क्षेत्र के ग्राम फावड़ा में खाद देने से मना करने का आरोप लगाकर सेवा सहकारी संस्था के सहायक प्रबंधक से मारपीट करते हुए कार्यालय में तोड़फोड़ कर दी गई। मामले में तीन आरोपितयों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
11 सोसायटियों के स्टाफ ने किया विरोध
घटना के विरोध में सोनकच्छ क्षेत्र की 11 सोसायटियों के प्रबंधक व स्टाफ थाने पर एकत्र हो गए थे। मप्र सहकारी संस्था कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष जवालसिंह ठाकुर ने कहा कि आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो गुरुवार से हम जिले के समस्त सहकारी संस्थाओं के समस्त कार्य बंद कर देंगे।
रिपोर्ट दर्ज करवाई
पुलिस के अनुसार फरियादी श्रीराम पुत्र गौरीशंकर राठौर निवासी बावई ने धीरज राठौर (कम्प्यूटर आपरेटर), नवीन जाधव (भृत्य) एवं गोकुलदास बैरागी (सोसायटी प्रबंधक) के साथ आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि बुधवार को संस्था की ओर से किसानों को खाद वितरण किया जा रहा था।