छतरपुर । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को बल देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छतरपुर पहुंच गए। जनसभा छतरपुर के स्टेडियम में हो रही है। स्टेडियम में करीब 20 से 25 हजार लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था है। पूरी सुरक्षा व्यवस्था से पूर्ण आयरन डाम पीएम मोदी की सभा के लिए बनाया गया है। जो 90 वाय 135 एरिया में लगा है। इस सभा में बुंदेलखंड में विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी सहित संगठन के पदाधिकारी और छतरपुर से लेकर दिल्ली तक के नेता शामिल हैं। पीएम मोदी के आने से पहले पूरे शहर को आई अलर्ट मोड में है। बड़ी संख्या में सुरक्षा बल लगाया गया है।
विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को बल देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छतरपुर पहुंच गए
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय