लिस्वन । पुर्तगाल में भारतीय मूल के पीएम एंटोनियो कोस्टा ने इस्तीफा दे दिया है। करप्शन के आरोपों के चलते उन्होंने मंगलवार को नेशनल टीवी पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। गौरतलब है कि 2015 में पुर्तगाल के पीएम बने सोशलिस्ट पार्टी के नेता कोस्टा ने देश को दिए संबोधन में अपनी बेगुनाही का बचाव किया और अपने परिवार को धन्यवाद देते हुए बुरी तरह से रो पड़े। उन्होंने कहा कि मैं कानून से ऊपर नहीं हूं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोस्टा के इस्तीफा देने से कुछ घंटे पहले पुलिस ने उनके सरकारी आवास पर छापेमारी की थी। हालांकि राष्ट्रपति ने अब तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक कोस्टा के दादा गोवा के निवासी थे और गोवा के मडगांव में अभी भी उनके रिश्तेदार रहते हैं।
करप्शन के चलते पुर्तगाल के भारतवंशी पीएम एंटोनियो कोस्टा ने दिया इस्तीफा
आपके विचार
पाठको की राय