इंदौर/देवास । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भाजपा की तुलना अहिरावण से की। बुधवार को सांवेर (इंदौर) की चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि अहिरावण ने जिस तरह भगवान राम और लक्ष्मण जी से छल किया, उसी तरह आपके साथ भी कुछ बहरूपियों ने छल किया। आपकी चुनी हुई सरकार चोरी की और उसे भ्रष्टाचार लोक में ले गए।
प्रियंका ने कहा कि अगर आज आप हनुमान नहीं बनेंगे, तो यहां से जो छल शुरू हुआ, उसे कौन ठीक करेगा? इसलिए आपको हनुमान बनना पड़ेगा। कांग्रेस को वापस लाना पड़ेगा। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने मध्यप्रदेश सरकार में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट को भी घेरा। बोलीं कि जब कोरोना का कहर था, आपके यहां से स्वास्थ्य मंत्री सिलावट बेंगलुरु के रिजोर्ट में आपकी सरकार की सौदेबाजी कर रहे थे। वे सरकार में मिलावट कर रहे थे। एक ऐसा नेता जिसने पैसों के लिए जनमत को बिगाड़ दिया, अच्छा हुआ दूसरी पार्टी में चले गए।
प्रियंका बोलीं- सरकार आपने चुनी, अहिरावण ने छल किया:सांवेर में ?
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय