बालीवुड फिल्म टाइगर 3 में सलमान और कटरीना की जोड़ी इस मूवी के जरिए पर्दे पर करीब 6 साल बाद वापसी करने वाली है। इससे पहले दोनों को साथ में हिट फिल्म टाइगर जिंदा है में देखा गया था। इससे पहले टाइगर फ्रेंचाइजी के दो पार्ट्स रिलीज किए जा चुके हैं। एक था टाइगर में 2012 में रिलीज की गई थी। 2017 में टाइगर जिंदा है आई थी। बहरहाल, अगर फिल्म की रिलीज की बात की जाए तो इसे दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसके निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं और डायरेक्टर मनीष शर्मा हैं। साथ ही फिल्म में शाहरुख खान भी कैमियो करते हुए नजर आने वाले हैं। बता दें कि सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 को पांच भाषाओं तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया जाएगा।
सलमान-कटरीना की जोड़ी की छह साल बाद वापसी
आपके विचार
पाठको की राय