अहमदाबाद । ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जंपा ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय विश्व कप मैच में अपने प्रदर्शन से वह संतुष्ट हैं। जम्पा ने इसे मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 29 रन बनाने के साथ ही 10 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट भी लिए थे। इसके अलावा उन्होंने डेविड विली का एक शानदार कैच भी पकड़ा था। इस लेग स्पिनर ने अपनी टीम की जीत के बाद कहा, ‘मैंने अभी तक जितने भी एकदिवसीय मैच खेले हैं उनमें इस मैच का प्रदर्शन मुझे सबसे अधिक अच्छा रहा। उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजी में योगदान देने से मैं संतुष्ट हूं। मैं और मिशेल स्टार्क अधिक से अधिक समय तक बल्लेबाजी के प्रसास में थे।
जम्पा ने कहा, ‘बल्लेबाजी में योगदान और उसके बाद एक बहुत अच्छा कैच पकड़ना बेहतरीन अनुभव रहा। गेंदबाजी के दौरान उन्होंने बेन स्टोक्स और मोईन अली के अलावा कप्तान जोस बटलर को भी पेवेलियन भेजा। जम्पा को अभी तक टेस्ट क्रिकेट खेलने का अवसर नहीं मिला है।
इंग्लैंड के खिलाफ अपने प्रदर्शन को सबसे बेहतर मानते हैं जंपा
आपके विचार
पाठको की राय