नई दिल्ली, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने सोमवार को टीवी एंकर संजना गणेशन संग सात फेरे लिए. जसप्रीत बुमराह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसका ऐलान किया. वहीं, आईपीएल की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह और संजना को शादी की बधाई दी है. बता दें कि बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं.  बुमराह और संजना ने एक निजी कार्यक्रम में शादी की, जिसमें दोनों के परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए. जसप्रीत बुमराह ने ट्वीट किया कि प्यार, अगर आपको काबिल समझता है तो आपकी किस्मत बदल देता है. प्यार ने हमें चलाया, हमने एक साथ अपने नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं. बुमराह ने लिखा कि आज हमारी जिंदगी के सबसे खुशहाल दिनों में से एक है और हम अपनी शादी और खुशी की खबर आपके साथ साझा कर रहे हैं.
बुमराह और संजना की शादी की चर्चा बीते कई दिनों से चल रही थी. लेकिन टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज ने सोमवार को ट्वीट कर सभी कयासों पर विराम लगा दिया. बता दें कि बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी. उन्होंने निजी कारणों से छुट्टी ली थी. बाद में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी आराम दिया गया. वहीं, बीसीसीआई के एक सूत्र ने एएनआई को बताया था कि बुमराह ने बोर्ड को सूचना दी थी कि वह शादी करने जा रहे हैं और उसकी तैयारियों के लिए उन्हें छुट्टी चाहिए. 


बुमराह से कम पॉपुलर नहीं हैं संजना
संजना गणेशन साल 2014 में मिस इंडिया का खिताब जीता था और वह एमटीवी के चर्चित शो Splitsvilla के सातवें सीजन का हिस्सा रह चुकी हैं. पिछले कुछ वर्षों से संजना क्रिकेट प्रेजेंटर का रोल निभा रही हैं और इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ जुड़ी हुई हैं.संजना मैनेजमेंट गुरु गणेशन रामास्वामी की बेटी हैं. रामास्वामी पुणे  स्थ‍ित Allana Institute of Management Sciences के डायरेक्टर हैं. संजना ने स‍िंबायोस‍िस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पुणे से सॉफ्टवेयर इंजीन‍ियर की ड‍िग्री हास‍िल की है. इंजीन‍ियरिंग करने के बाद उन्होंने मॉडल‍िंग की दुन‍िया में कदम रखा.