श्योपुर । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवार अपने-अपने अंदाल में प्रचार में जुटे हैं।
ऊंट पर सवार हुए श्योपुर प्रत्याशी
श्योपुर कांग्रेस प्रत्याशी बाबू जंडेल अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अब वह एक बार फिर सुर्खियों में नजर आए हैं। बुधवार को बाबूलाल जंडेल सोंईकलां क्षेत्र के गुरुनावदा गांव में ऊंट पर सवार होकर अनोखे अंदाज में चुनाव प्रचार करने पहुंचे।
लोगों से ऐसे मांगे वोट
जिले की श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के कछार सहित आसपास के गांव में ऊंट पर सवार होकर कांग्रेस प्रत्याशी बाबू लाल जंडेल ने लोगों से वोट मांगे। इस दौरान ग्रामीण और उनके समर्थक ऊंट के पीछे-पीछे दौड़कर नारेबाजी करने लगे, उनका यह खास अंदाज लोगों को खूब रास आया। अब ऊंट पर सवार कांग्रेस प्रत्याशी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है, जिसमें वह ऊंट पर बैठकर चल रहे और पीछे ग्रामीणों की भीड़ चल रही है।