मियामी । दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर ने मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। फेडरर के अनुसार उन्होंने टूर में वापसी की अपनी तैयारी को अधिक समय देने के लिए यह फैसला किया है। फेडरर ने पिछले सत्र में दाएं घुटने की सर्जरी के बाद से ही कोई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं खेला है। फेडरर दोहा में 14 मार्च से शुरू हो रहे हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट के साथ टूर पर वापसी करना चाहते हैं। फेडरर को 24 मार्च से मियामी में शुरू हो रहे मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में भी भाग लेना था पर उनके एजेंट टोनी गॉडसिक ने कहा कि वह वहां नहीं खेलेंगे। गॉडसिक ने कहा कि दोहा और दुबई में खेलने के बाद फेडरर वापस आकर अभ्यास करेंगे। फेडरर सर्जरी के कारण पिछले कापफी समय से खेल से दूर रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण भी लंबे समय तक खेल नहीं होने से उन्हें आराम करने का अच्छा अवसर मिल गया था।
हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट से वापसी करेंगे फेडरर
आपके विचार
पाठको की राय