दौसा जिला पुलिस अधीक्षक वन्दिता राणा ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 को ध्यान में रखते हुए स्पेशल एवं लोकल एक्ट की कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में रामचन्द्रसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लालसोट व मानाराम गर्ग वृताधिकारी नांगल राजावतान के नेतृत्व में टीम का गठन कर ग्राम कोटापटटी में दबिश दी गई। इस दौरान पुलिस ने 600 लीटर वॉश को नष्ट कर 70 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त की है।
आरोपी किया गया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार गांव कोटा पटटी में कार्रवाई करते हुए अवैध हथकड़ शराब बनाने के काम में आने वाली भट्टी भी तोड़ी गई। इसके साथ ही 600 लीटर वॉश को भी नष्ट किया गया। इस पूरे मामले में आबकारी अधिनियम में दर्ज किए दो मामलों में कन्हैयालाल पुत्र प्रभुदयाल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।