नई दिल्ली : राकांपा के अपनी मांग से टस से मस नहीं होने के बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष माणिक राव ठाकरे ने आज कहा कि उनकी पार्टी अपनी सहयोगी को कुछ और सीटें देने को तैयार है, लेकिन यदि यह किसी खास संख्या पर अड़ी रहती है तो बात नहीं बन पाएगी।
राज्य कांग्रेस के नेताओं ने यहां महाराष्ट्र के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक की। ऐसे संकेत हैं कि पार्टी ने 114 अन्य सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की, जिन पर पिछले चुनाव में राकांपा लड़ी थी।
ठाकरे ने कहा, ‘हम साथ लड़ना चाहते हैं और हम उसके लिए कोशिश कर रहे हैं। अल्टीमेटम देना सही नहीं है। हमने उन्हें बता दिया है कि हम उन्हें कितनी सीट देना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने इस पर अब तक जवाब नहीं दिया इसलिए उन्हें इस पर जवाब देना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘हम उनके प्रस्ताव के अनुसार कुछ और सीट छोड़ने को तैयार हैं लेकिन जिस तरीके से वे बात कर रहे हैं जैसे कि वे किसी खास संख्या के इच्छुक हैं। लेकिन चीजें इस तरह से नहीं चलती।’
राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि उनकी पार्टी 144 विधानसभा सीटों की अपनी मूल मांग पर कायम है। राकांपा ने कहा कि कल मुंबई में पार्टी की कोर कमिटी की बैठक में इस पर निर्णय होगा। महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की भी बैठक सोमवार को होने वाली है।
कांग्रेस आलाकमान एनसीपी को कुछ और सीटें देने को तैयार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय