नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रात अफगानिस्तान में सरकार गठन पर समझौते का स्वागत किया और कहा कि भारत वहां नयी व्यवस्था के साथ दृढ़तापूर्वक खड़ा रहेगा, जैसा कि उसने एक मजबूत, विकसित और शांतिपूर्ण राष्ट्र बनाने के लिए काम जारी रखा है।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘हम दोनों अफगान नेताओं अशरफ गनी और अब्दुल्ला अब्दुल्ला के बीच हुए समझौते का तहे दिल से स्वागत करते हैं।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘उन्होंने अफगानिस्तान के लोगों की मजबूत लोकतांत्रिक आकांक्षा के सम्मान के लिए बुद्धिमता दिखाई है जो चुनाव परिणाम से जाहिर हुयी थी। भारत अफगानिस्तान की नयी सरकार के साथ दृढ़तापूर्वक खड़ा रहेगा जैसा कि उसने मजबूत, विकसित और शांतिपूर्ण देश बनाने के लिए काम जारी रखा है।’