नई दिल्ली : केन्द्रीय ग्रामीण विकास, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जम्मू कश्मीर में बाढ प्रभावित क्षेत्रों में सड़क और पेयजल से जुड़े मरम्मत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करने के लिए कल राज्य का दौरा करेंगे।

एक सरकारी बयान के मुताबिक गडकरी आज सुबह श्रीनगर हवाई अड्डा पहुंचेंगे और उसके बाद राज्य में बाढ से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। बयान के मुताबिक बाद में वह राज्य में प्रधानमंत्री मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित सड़कों को बाढ के कारण हुए नुकसान का आकलन करने के लिए समीक्षा बैठक करेंगे और सड़क नेटवर्क को हुए नुकसान को दुरूस्त करने की योजना पर चर्चा करेंगे।

इस समीक्षा बैठक में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, सीमा सड़क संगठन, केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग और प्रधानमंत्री मंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी तथा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे। गडकरी राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ भी चर्चा करेंगे और साथ ही राज्यपाल एन एन वोरा से मुलाकात करेंगे।