इंदौर. इंदौर में आयोजित नगरोदय कार्यक्रम में संस्कृति और पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा कि अंडमान निकोबार द्वीप को राष्ट्र तीर्थ घोषित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि काला पानी की उस सेलुलर जेल में असंख्य क्रांतिकारियों ने स्वतंत्रता की प्राप्ति के लिए वो असीम यातनाएं सही हैं जिनकी कोई कल्पना नहीं कर सकता है. इसलिए हर हिंदुस्तानी का ये दायित्व है कि कम से कम इस 75 वें वर्ष में उस पावन भूमि पर माथा टेक कर जरूर आएं. इसीलिए मैंने अंडमान निकोबार को राष्ट्रीय तीर्थ घोषित करने की मांग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की है. ऊषा ठाकुर ने कहा कि पिछले कार्यकाल में भी वे इसके लिए अशासकीय संकल्प विधानसभा में लेकर आईं थीं. इस बार वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से निवेदन करेंगीं कि आजादी के इस 75वें अमृत महोत्सव में राष्ट्रीय तीर्थों पर भी मध्यप्रदेश यात्राएं लेकर जाए और एक नया कीर्तिमान बनाए.