नई दिल्ली | भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज की खराब शुरुआत करते हुए आठ विकेट से हार झेली। टीम की इस हार के लिए बल्लेबाज जिम्मेदार रहे, जो निर्धारित ओवरों में 124 रन ही बना सके। इसके जवाब में इंग्लैंड ने यह लक्ष्य 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया। टीम की इस बड़ी हार से पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन को टीम इंडिया का मजाक बनाने का मौका मिल गया। उन्होंने यहां आईपीएल की मुंबई इंडियंस टीम को भारत की टीम से बेहतर बता दिया। वॉन की यह बात भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर को सही नहीं लगी और उन्होंने तुरंत इसका जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी।सबसे पहले वॉन ने भारत और इंग्लैंड के बीच मैच के दौरान ट्वीट कर लिखा कि, 'टी-20 फॉर्मेट में मुंबई इंडियंस की टीम भारतीय टीम से ज्यादा बेहतर है। सिर्फ यूं ही कह रहा हूं।' इस मैच में भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर की धमाकेदार 67 रनों की पारी के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका। अय्यर के बाद सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बनाए। पंत ने अपनी 21 रनों की पारी में दो चौके और एक छक्का शामिल था। इस दौरान उन्होंने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को रिवर्स फ्लिक पर छक्का जड़ा। इस तरह भारत ने इंग्लैंड के सामने 125 रनों का छोटा लक्ष्य रखा। इंग्लैंड को इस लक्ष्य को हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं आई। टीम ने यह लक्ष्य जेसन रॉय और जोस बटलर के विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। आर्चर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
माइकल वॉन ने उड़ाया BCCI का मजाक, वसीम जाफर ने उन्हीं के स्टाइल में दिया जवाब
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय