फ़िल्म "राम सेतु" की टीम ने स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन के साथ फिल्म के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इस फिल्म का निर्माण केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है। जैकलीन फर्नांडीज और अक्षय कुमार फ़िल्म बच्चन पांडे के बाद राम सेतु में फिर से एक साथ नज़र आएंगे। वे कुछ दिन पहले तक राजस्थान के जैसलमेर शहर में शूटिंग कर रहे थे जिसकी शूटिंग उन्होंने हाल ही में पूरी की है। इस फिल्म में नुशरत भी प्रमुख भूमिका में होंगी। यह पहली बार है जब अक्षय और नुशरत एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए नज़र आएंगे।