नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने बासमती चावल निर्यात पर मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (एमईपी) घटाने का फैसला किया है। सरकार के एमईपी कम करने के निर्णय के बाद से अब बासमती चावल पर एमईपी घटकर 950 डॉलर प्रति मीट्रिक टन हो गया है। जो कि पहले 1,200 डॉलर प्रति मीट्रिक टन था। गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में केंद्र सरकार ने बासमती चावल निर्यात पर 1,200 डॉलर प्रति मीट्रिक टन का फ्लोर प्राइस तय किया था। बासमती चावल निर्यात पर फ्लोर प्राइस ज्यादा होने से किसानों और चावल कंपनियों को नुकसान हो रहा था। एमईपी ज्यादा होने के चलते मेन सीजन में भी निर्यात पर नकारात्मक असर देखने को मिला था। इससे किसानों को भुगतान में परेशानी हुई थी। बता दें कि भारत और पाकिस्तान बासमती चावल के एकमात्र उत्पादक हैं। भारत ईरान, इराक, यमन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देशों को 40 लाख मीट्रिक टन से अधिक बासमती चावल का निर्यात करता है। दुनिया के सबसे बड़े चावल निर्यातक भारत ने गैर-बासमती चावल किस्मों के निर्यात पर भी अंकुश लगा रखा है। एमईपी ने व्यापार को इस तरह प्रभावित किया कि निर्यातकों ने किसानों से चावल खरीदना बंद कर दिया था। सरकार अगर फ्लोर प्राइस घटाने का फैसला लेती है तो, इससे बासमती चावल का कारोबार फिर से शुरू करने में मदद मिलेगी।
बासमती चावल के निर्यात पर एमईपी घटा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय