मेरठ । पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में आग लगने से तीन एटीएम मशीन जलकर खाक हो गई। तीन दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। यह आगजनी की घटना मेरठ के इविज चौराहे स्थित पीएनबी ब्रांच की है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। बैंक के निकट मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा जानकारी मिलने पर बैंक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दमकल विभाग को जानकारी दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ी मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
पीएनबी के एटीएम में लगी भीषण आग, तीन मशीन जलीं
आपके विचार
पाठको की राय