लखनऊ । महिला एकदिवसीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय और विश्व की दूसरी महिला क्रिकेटर बनी हैं। मिताली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान यह रिकार्ड अपने नाम किया है। इस मैच से पहले मिताली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 9,965 रन थे। मिताली ने दक्षिण अफ्रीका की एने बॉश की गेंद पर चौका लगाते अपने दस हजार रन पूरे किये। मिताली ने इस मैच में 50 गेंदों पर 5 चौके लगाकर 36 रन बनाए।
इसी के साथ ही मिताली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए हैं। इससे पहले कोई भी भारतीय महिला खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रनों के आंकड़े तक नहीं पहुंच पायी हैं। 35 सवाल की इस खिलाड़ी के नाम 75 अर्धशतक और 8 शतक भी शामिल हैं। उन्होंने अब तक 10 टेस्ट मैचों में 51.00 की औसत से 663 रन, वनडे में 212 मैचों में 50.53 की औसत से 6,974 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 89 मैचों में 37.52 की औसत से 2,364 रन बनाए हैं। मिताली से पहले इंग्लैंड की शार्लेट एडवर्ड्सफलाग ने साल 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाए थे। शार्लेट ने सितम्बर 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। मिताली भारत की तरफ से एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज है। वहीं टेस्ट में वह संध्या अग्रवाल (1,110 रन), शांता रंगास्वामी (750) और शुभांगी कुलकर्णी (700) के बाद चौथे स्थान पर हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मिताली के स्कोर
टेस्ट - 663 रन, औसत 51.00
वनडे - 6974 रन, औसत 50.53
टी20 - 2364 रन, औसत 37.52 ।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी मिताली
आपके विचार
पाठको की राय