मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए अगले माह शुरु हो रहे आईपीएल के इस 14 वें सत्र में दर्शकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि टूर्नामेंट के दूसरे चरण में दर्शकों को प्रवेश देने पर विचार हो सकता है पर अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने इस प्रकार की संभावनाओं पर विराम लगाते हुए कहा है कि सभी आईपीएल मुकाबले खाली स्टेडियम में ही होंगे।गांगुली ने कहा कि आईपीएल के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमित देने से इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए खतरा पैदा हो सकता है। आईपीएल का 14वां सत्र देश के छह शहरों में खेला जाएगा और इसमें दुनिया भर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। बीसीसीआई ने  हालांकि  इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चेन्नई और अहमदाबाद में खेले गए आखिरी तीन टेस्ट मैचों में 50 फीसदी दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी थी पर गांगुली का मानना है कि टेस्ट मैच और आईपीएल की मेजबानी में बड़ा अंतर है। गांगुली ने कहा, यदि आप दर्शकों को अनुमति देंगे तो टीमें मैदान में खेल रही होंगी और बाहर अभ्यास भी कर रही होंगी। कई स्टेडियमों में अभ्यास पिचें स्टेडियम से बाहर भी हैं और टीमें वहां अभ्यास करती हैं, क्योंकि उन्हें रोजाना खेलना होता है। ऐसे में दर्शकों को अनुमति देने से यह संभावना हो सकती है कि वे अभ्यास कर रही टीमों के नजदीक आ सकते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।
वहीं आईपीएल का 13वां सत्र पिछले साल सितंबर से नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में दर्शकों के बिना खेला गया था। बीसीसीआई को इस साल अक्टूबर-नवंबर में ही टी-20 विश्व कप का भी आयोजन करन है और ऐसे में वह चाहत है कि आईपीएल बिना किसी परेशानी के पूरा हो जाए, जिससे विश्व कप की मेजबानी पर कोई खतरा न हो क्योंकि भारत में आयोजित आईपीएल पर आईसीसी की भी नजरें रहेंगी।