ढाबे पर बेचते थे शराब:काउंटर के पीछे सीढ़ियों के नीचे बनाया था तहखाना, लोहे का गेट खोलकर क्राइम ब्रांच ने 400 पाव अंग्रेजी शराब जब्त किए

ढाबे में तहखाना बनाकर शराब छिपाई गई थी।


क्राइम ब्रांच और कटंगी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, ढाबा संचालक सगे भाई गिरफ्तार
कटंगी रोड स्थित आशीर्वाद ढाबा एंड फैमिली रेस्टोरेंट का मामला

क्राइम ब्रांच और कटंगी पुलिस ने ढाबा में दबिश दी, तो वहां 400 पाव अंग्रेजी शराब मिले। पुलिस ने ढाबा मालिक दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से शराब बिक्री के 23 हजार रुपए भी जब्त किए हैं। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

बेलखाड़ू चौकी को गुरुवार को सूचना मिली थी, कटंगी रोड स्थित आशीर्वाद ढाबा एंड फैमिली रेस्टोरेंट में ग्राहकों को शराब परोसी जा रही है, जबकि ढाबा संचालक ने इसके लिए जरूरी लाइसेंस या अनुमति नहीं ली है। इस पर पुलिस ने ढाबे में दबिश दी। पुलिस ने ढाबा संचालक सगे भाई पप्पू उर्फ अमित साहू और मनीष साहू को गिरफ्तार कर लिया। दोनों भाई दमोह से अंग्रेजी शराब तस्करी कर मंगाते थे और ढाबे में ग्राहकों को परोसते थे।

क्राइम ब्रांच और कटंगी पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश देकर ढाबे में शराब पकड़ी।

पूछताछ में तहखाने का पता चला

पुलिस ने चारों तरफ सर्चिंग की, लेकिन कहीं शराब नहीं मिला। इसके बाद दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। झगरा निवासी दोनों भाई अमित साहू और मनीष साहू ने बताया कि काउंटर के पीछे सीढ़ी के नीचे तहखाना बनाकर लोहे का गेट लगाया है। इसके बाद पुलिस ने इस तहखाने को खोलकर आठ कार्टून में रखा 400 पाव अंग्रेजी व्हिस्की शराब जब्त किए। आरोपियों के पास से बिक्री की 23 हजार 10 रुपए भी जब्त किए। कटंगी टीआई राकेश तिवारी के मुताबिक दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।