CM शिवराज ने किया 809 करोड़ रुपए के कामों का भूमिपूजन, कहा- यह शगुन है, 5 साल में शहरों के लिए 70 हजार करोड़ खर्च करेंगे
मिशन नगरोदय कार्यक्रम के दौरान भोपाल नगर निगम का अगले 5 साल का रोडमैप का विमोचन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा भी मौजूद रहे।
आरोप-पुरानी सरकार रोती रहती थी, पैसा कहां से लाएं, हम सरकारी खजाने को सिर्फ जनता के लिए खोलते हैं
धार्मिक एंव पुरात्व महत्व के स्थलों को विकसित किया जाएगा, 4 साल में हर गरीब को घर देगी सरकार
नगरीय निकाय चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिशन नगरोदय के तहत 3300 करोड़ रुपए इन्फ्रास्टक्चर के अलावा हितग्राही मूलक योजनाओं के कामों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह शगुन है, अगले 5 साल में शहरों के विकास पर 70 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। साफ है कि सरकार ने बीजेपी की चुनावी रणनीित के तहत जनता के सामने विकास का रोडमेप वोटर्स के सामने रखा है।
मुख्यमंत्री ने सत्ता में 15 महीने रही कमलनाथ सरकार को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि पुरानी सरकार जनता के सामने सिर्फ रोती रहती थी कि पैसा कहंा से लाएं। लेकिन हम सरकारी खजाना जनता के लिए खोलकर रखते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने संबल योजना बंद कर गरीबों के हक काे मारा था, लेकिन हमने इस योजना को फिर से शुरु कर दिया है।
उन्होंने सड़कों के लिए 100 करोड़ रुपए निकायों को देने की घोषणा करते हुए प्रदेश की जनता से वादा किया कि आने वाले समय में सड़कों के लिए और राशि दी जाएगी। अगले पांच साल में पूरे प्रदेश में सीवरेज सिस्टम अंडर ग्राउंड कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना का दूसरा चरण भी जल्दी ही शुरु कर दिया जाएगा। धार्मिक और एतिहासिक महत्व के परिसरों व स्थलों का विकास करने रोड मैप बनाया गया है।
290 करोड़ रु. स्वनिधि योजना में डाले
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अधोसंरचना अंतर्गत लगभग 500 करोड़ रुपए के कार्य विभिन्न निकायों में स्वीकृत किए गए हैं, जिनका शिलान्यास किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के 1.63 लाख परिवारों को पहली और दूसरी किश्तों की राशि 1600 करोड़ का वितरण किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 2.90 लाख हितग्राहियों के खाते में 290 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए। 5 वर्ष तक के नगरीय निकायों की विकास की लगभग 40 हजार करोड़ रुपए की तैयार की गई कार्ययोजना का विमोचन भी किया गया।
कमलनाथ का तंज - कितना झूठ बोलोगे, जनता समझदार है
मिशन नगरोदय को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- कितना झूठ बोलोगे, जनता समझदार है। निकाय चुनाव की घोषणा की आहत को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर झूठे नारियल रहे हैं। वे हर चुनाव के पूर्व ऐसे नारियल फोड़ने में माहिर हैं। गुमराह करने वाली झूठी घोषणाएं, शिलान्यास, भूमिपूजन और करोड़ों की राशि के झूठे आंकड़े परोसकर जनता को भ्रमित करने का खेल फिर शुरु हो चुका है।