बैठक में नाइट कर्फ्यू या शनिवार-रविवार को बाजार बंद रखने पर विचार संभव; 11 दिन में 1881 संक्रमित मिले
आपदा प्रबंधन की बैठक में कलेक्टर, सांसद, आईजी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
इंदौर में बढ़ते कोरोना प्रकरणों को देखते हुए सख्ती पर विचार किया जा रहा है। आज शाम तक इस पर फैसला लिया जा सकता है। दरअसल, वर्ष 2021 में गुरुवार रात पहली बार 200 के पार नए संक्रमितों का आंकड़ा सामने आया। वहीं, एक कोरोना संक्रमित की जान चली गई है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रेसीडेंसी कोठी पर आपदा प्रबंधन समूह की बैठक शुरू हो गई है। पिछले दिनों शासन-प्रशासन दोनों ने ही आंकड़ों को देखते हुए इंदौर और भोपाल में रात का क़र्फ्यू लागू करने की ओर इशारा किया था। शाम को होने वाली बैठक में इस पर फैसला लिया जा सकता है। नाइट कर्फ्यू की बजाय शनिवार, रविवार को बाजार बंद रखने जैसे फैसले पर भी विचार हो रहा है।
शहर में जिस तरह से हर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, उसे देखते हुए हर कोई यह बात कह रहा है कि अब कुछ बड़े कदम उठाने होंगे। बैठक में जनप्रतिनिधियों के साथ ही मेडिकल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। जहां पर वर्तमान में कोरोना के संक्रमण से बिगड़ते हालात की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही इस संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी बताया जाएगा। इस बैठक में ही यह फैसला होगा कि इंदौर शहर में रात का क़र्फ्यू लागू किया जाए या नहीं।
219 नए मरीज, एक की मौत हुई
इंदौर सहित प्रदेशभर में काेरोना ने एक बार फिर से पैर पसार लिए हैं। इंदौर में लगातार 6वें दिन कोरोना से मौत हुई है। 11 मार्च को हुई 1 और मौत के साथ कुल आंकड़ा 940 तक पहुंच गया है। वहीं, लगातार 10 दिनों से आ रहा डेढ़ सौ का आंकड़ा अब 200 के पार पहुंचकर 219 हो गया है। इस साल पहली बार ऐसा हुआ है, जब नए संक्रमित 200 के पार गए हैं। इसके पहले 31 दिसंबर 2020 को 219 पाॅजिटिव मरीज मिले थे। इस साल सबसे ज्यादा 5 जनवरी को 191 पाॅजिटिव मरीज सामने आए थे। मार्च के 11 दिनों की बात की जाए तो 1881 नए संक्रमित मिल चुके हैं। एक्टिव मरीजों की बात करें तो यह अब बढ़कर 1528 तक पहुंच गई है। हालांकि रिकवरी रेट 97 फीसदी होने से थोड़ी राहत है। अब तक 8 लाख 58 हजार 221 सैंपलों की जांच में 61642 संक्रमित मिले हैं। इनमें से 59174 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।
प्रदेश में लगातार दूसरे दिन 500 नए मरीज मिले
प्रदेश की बात करें तो लगातार दूसरे दिन 500 के पार नए पॉजिटिव आए हैं। 11 मार्च को 530 नए पॉजिटिव मरीज मिले। जनवरी की शुरुआत के बाद अब 10 और 11 मार्च को ही 500 पार नए संक्रमित निकले हैं। एक्टिव मरीजों की बात करें तो प्रदेश में इस वक्त 4094 मौजूदा पाॅजिटिव मरीज हैं। 20 और 21 फरवरी के बाद पहली बार प्रदेश में एक दिन में 4 मौतें हुई हैं। 11 मार्च को इंदौर, छिंदवाड़ा, सागर और हरदा में 1-1 मौत हुई है। प्रदेशभर में अब तक 3882 मरीजों की जान जा चुकी है। इंदौर के अलावा भोपाल में 58, जबलपुर में 39, रतलाम में 19, उज्जैन में 18, खरगोन में 17, ग्वालियर और बुरहानपुर में 15-15, बैतूल में 14, छिंदवाड़ा में 13 नए मरीज मिले हैं। इस वक्त भोपाल में 746, जबलपुर में 182, उज्जैन में 159, ग्वालियर में 101, बुरहानपुर में 99, खरगोन में 91, रतलाम और बैतूल में 81-81 एक्टिव केस हैं।
इंदौर में बढ़ते मरीजों को देखते हुए 42 निजी अस्पतालों में आरक्षित किए 2423 बेड
कोरोना मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ने के साथ ही कलेक्टर मनीष सिंह ने आदेश जारी कर 42 निजी अस्पतालों को फिर से एक तय संख्या में बेड आरक्षित रखने के आदेश दे दिए हैं। निजी अस्पतालों में कुल 2423 बेड आरक्षित रहेंगे। वहीं, सरकारी अस्पताल एमआरटीबी, एमटीएच और न्यू चेस्ट वार्ड में कुल 635 बेड मरीजों के लिए उपलब्ध रहेंगे। सभी अस्पतालों को मरीजों के उपचार की दरें रिसेप्शन पर प्रदर्शित करना होंगी।
42 निजी अस्पतालों में कुल 2423 बेड कोरोना मरीजों के लिए फिर से आरक्षित
आईसीयू- 498 बेड
एचडीयू- 446 बेड
ऑक्सीजन- 977 बेड
आइसोलेशन- 502 बेड
सरकारी में- कुल 635 बैड आरक्षित किए
एमआरटीबी- 100 बेड
एमटीएच- 435 बेड
न्यू चेस्ट वार्ड- 100 बेड
प्रमुख अस्पतालों में बेड की स्थिति
अस्पताल
आरक्षित बेड
अपोलो हॉस्पिटल 45
बांबे हॉस्पिटल 89
एप्प्ल हॉस्पिटल 85
अरिहंत हॉस्पिटल 37
चोइथराम हॉस्पिटल 128
मेदांता हॉस्पिटल 52
ग्रेटर कैलाश हाॅस्पिटल 48
मयूर हाॅस्पिटल 35
गोकुलदास हॉस्पिटल 69
शैल्बी हॉस्पिटल 46
यूनिक हाॅस्पिटल 40