नई ‎दिल्ली । रामको सीमेंट्स के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष के लिए तीन रुपए प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 2020-21 एक रुपए प्रत्येक के शेयर पर तीन रुपए प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है। कंपनी ने कहा कि अंतरिम लाभांश के भुगतान की रिकॉर्ड तिथि 23 मार्च है।